Delhi Excise Policy: शराब नीति मामले में बीजेपी का हल्ला-बोल, किया केजरीवाल खिलाफ प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

विधानसभा के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के शराब नीति मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्ली: विधानसभा के बाहर शुक्रवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली की शराब नीति मामले को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता काफी उग्र हो गए, जिससे प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें | Delhi Politics: नहीं थम रहा प्रदर्शन का दौर, BJP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ निकाली पदयात्रा

यह भी पढ़ें: भाजपा के 20-20 करोड़ की पेशकश पर केजरीवाल ने उठाया सवाल, कहा- कहां से आता है इतना पैसा

बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र के शुरूआत में ही हंगामा शुरू हो गया। एक तरफ आप पार्टी के लोग 20 खोखे का नारा लगा रहे थे तो दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक आप पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

यह भी पढ़ें | ‘जनता की अदालत’ से केजरीवाल ने भरी हुंकार, कहा कुर्सी की भूख नहीं

दोनों पक्षों की नारेबाजी के बाद विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया था।










संबंधित समाचार