Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, स्पीकर ने मार्शल से निकलवाया बाहर
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सोमवार को बाजेपी विधायको ने जमकर हंगामा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सोमवार को बाजेपी विधायको ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक विधायक पानी की समस्या को लेकर हंगामा कर रहे थे। जिसके बाद उन्होने जल बोर्ड घोटाले से जु़ड़ी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की थी। जिसके बाद उन्हे मार्शल के जरिये बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें |
MCD की स्टैंडिंग कमिटी सदस्य के चुनाव में बवाल, AAP ने किया बहिष्कार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को दिल्ली विधानसभा सत्र शुरु होते ही हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत में भाजपा विधायक मोहम सिंह ने अपनी विधानसभा करावल नगर में काम रुके होने का मुड्डा उठाया।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा विधानसभा में भाजपा ने किया जमकर हंगामा, जानिए क्या रही वजह
दिल्ली सरकार के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने विधानसभा में दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवा और जांचो की कमी का मुड्डा उठाया। उन्होने अफसरों पर एलजी के साथ मिलकर दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।