महराजगंज जिले में भाजपा ने 10 ब्लॉक प्रमुखों के उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी लेकिन दो सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार, क्या है कारण?
भाजपा ने बुधवार को 10 ब्लॉकों में ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन दो सीट पर क्यों प्रत्याशी घोषित नहीं किये, इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:
महराजगंजः भाजपा ने बुधवार को महराजगंज के 12 में से 10 ब्लॉक प्रमुखों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। दो चर्चित ब्लॉकों में प्रत्याशी नहीं उतारे गये हैं। इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं तेज हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली
यूपी निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में कुछ दिन पहले हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के बाद अब ब्लॉक की सरकार चुनने को मतदान की तारीख का ऐलान कर दिया है। ब्लॉक प्रमुख के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। इसी दिन ही वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: सदर ब्लॉक प्रमुख के नामांकन में मुँह देखती रह गयी पुलिस, भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों की विपक्षियों ने कर दी कुटाई
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 8 जुलाई को दिन में 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 8 जुलाई को ही 3 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 9 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे और 10 जुलाई को दिन में 11 बजे से 3 बजे तक ब्लॉक प्रमुख चुनने के लिए मतदान होगा। आयोग के मुताबिक, 9 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।
दो सीटों फरेन्दा और लक्ष्मीपुर में प्रत्याशी क्यों नहीं उतारे गये? इसके पीछे तमाम तरह की चर्चायें हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फरेन्दा में पिछली बार सपा से जीते एक नेता को फरेन्दा के एक जनप्रतिनिधि इस बार पर्दे के पीछे से भाजपा से मदद कर जीताना चाहते हैं। इस कदम से खांटी भाजपाईयों के एक खेमे में गहरा असंतोष दिखायी दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, डीएम को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
तो वहीं लक्ष्मीपुर ब्लाक में जिले के एक बड़े नेता के परिवार को पर्दे के पीछे से समर्थन देकर जीताने की रणनीति बतायी जा रही है। कहा जा रहा है इन्हीं कारणों से संभवत: भाजपा ने ये दोनों सीट रिक्त रखी है।