कोहरे में वन माफियाओं के पै-बारह,जानिये दिनदहाड़े कैसे हो रही कीमती लकड़ियों की तस्करी
महराजगंज जनपद में अवैध कीमती लकड़ियों का न तो कटान रुक रहा और न ही तस्करी। दिन दहाड़े वन माफियाओं द्वारा लकड़ी तस्करी जारी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में लगातार वन विभाग सुर्खियों में बना हुआ है। कभी तेंदुए को लेकर, तो कभी जंगलों में अवैध कटान को लेकर, तो कभी कीमती लड़कियों पर वन माफियाओं द्वारा तस्करी को लेकर। फिलहाल अभी तक इस पर रोक लगाने में वन विभाग नाकामयाब साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: घुघली में शराबी बेटा बना हैवान, माता-पिता को घोंपा चाकू
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ताजा मामला चौके रेंज के नौडीहवा जंगल का मामला है। जहां से जंगल माफिया कोहरे का फायदा उठा कर कीमती पेड़ो को काट कर उसको छोटे–छोटे बोटें में बना कर बच्चो से साइकिल पर लदवाकर धड़ल्ले से तस्करी कराने में जुटे हुए है। लेकिन वन विभाग उससे बेखबर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Encounter In Maharajganj: सर्राफा व्यापारी के घर चोरी मामले में बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, चोरी का माल बरामद