Boat Capsizes: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, 19 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नदी में पलटी नाव (फाइल फोटो)
नदी में पलटी नाव (फाइल फोटो)


हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हावड़ा जिले के बेलगछिया, शिबपुर और बगनान से 19 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के त्रिबेनी पार्क गया था। जब समूह बृहस्पतिवार की रात वापस लौट रहा था तो बीच नदी में उनकी नाव पलट गई।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के रायगंज में सड़क दुर्घटना, चार की मौत और 15 अन्य घायल

यह भी पढ़ें | हिंद महासागर में बड़ा हादसा, चीनी नौका के डूबने से 39 लोग लापता, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस ने बताया कि लोगों की चीखें सुनने के बाद बाद अन्य नाव धटनास्थल पर पहुंचीं और जितने संभव हो सके उतने लोगों को बचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में पांच लोग लापता हैं जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मनरेगा कोष में गबन, बंगाल में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें | लीबिया में प्रवासियों की डूबी नाव.. 117 लोगों की मौत की आशंका

हावड़ा की जिलाधिकारी दीपाप्रिया पी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो आपदा प्रबंधन दलों और सिविल सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया।

पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में बचाए गए लोगों में से कुछ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है।










संबंधित समाचार