VIDEO: कुशीनगर में टला बड़ा हादसा, उफनती नदी में फंसी 150 लोगों से भरी नाव, रात भर ऐसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां 150 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव नदी की बीच धारा में फंस गई। रात भर चले रेसक्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित निकाल दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई है। जिले के बरवापट्टी घाट पर 150 लोगों से भरी एक नाव इंजन बंद होने के कारण उफनती गंडक नदी की तेज धारा में फंस गयी। नाव का इंजन बंद होने से नाव पानी के तेज धारा में कई किलोमीटर तक बहती तली गई। ग्रामीणों को नदी में फंसता देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डीएम एस राजलिंगम और एसपी सचिंद्र पटेल पूरी रात मौके पर डटे रहे। पुलिस-प्रशासन समेत एसडीआरफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रात भर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया और आखिरकार आज सुबह 7 बजे तक फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमवाखास के बरवापट्टी घाट पर गुरुवार देर शाम लगभग 150 लोग नदी पार कर रहे थे। वे नाव में बैठे ही थे कि नाव का इंजन बंद हो गया। सभी लोग नाव समेत नदी में फंस गए। नाव करीब पांच किलोमीटर बहकर संपूर्णानगर गांव के सामने बीच धारा में रुक गई।
यह भी पढ़ें |
Boat Capsizes: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, 19 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी
नाव में सवार सभी लोग ग्राम सभा अमवाखास के टोला भगवानपुर, बनरही, सम्पूर्णा नगर, किशुनवा, बक्सर आदि गांवों के थे, जो खेती-बाड़ी का काम करने के बाद अपने घर वापस आ रहे थे।
बीच नदी में नाव सवारों को फंसा देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते नाव लगभग पांच किलोमीटर तक बहते हुए अमवा दीगर के टोला संपूर्णनगर के पास जाकर रुकी।
यह भी पढ़ें |
हादसाः ट्रक ने रौंदा बाइक सवारों को, एक युवक की मौत
घटना की जानकारी के बाद प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गये। डीएम एस राजलिंगम और एसपी सचिंद्र पटेल पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर रात भर रेसक्यू ऑपरेशन में लगी रही। रात भर रेसक्यू ऑपरेशन चलाकर बड़ी मशक्कत से नाव में फंसे सभी लोगों को आज सुबह सुरक्षित निकाल दिया गया।
एनडीआरएफ के अधिकारी पीएल शर्मा ने बताया कि उन्हें बीती रात 100 लोगों से भरी एक नाव के नदी के बीच में फंसने की सूचना मिली। बताया गया था कि इंजन फेल होने के कारण नाव पंस गई है। एनडीआरएफ की टीम सूचना मिलते की तत्काल मौके पर पहुंची और उसी समय रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। सभी को अब सुरक्षित बचा लिया गया है।