चेन्नई से बेंगलुरु आ रही ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

डीएन ब्यूरो

चेन्नई से बेंगलुरु आ रही ‘डबल डेकर’ ट्रेन की एक बोगी सोमवार को कर्नाटक-आंध्र प्रदेश सीमा के निकट पटरी से उतर गई। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी (फाइल)
ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी (फाइल)


बेंगलुरु: चेन्नई से बेंगलुरु आ रही ‘डबल डेकर’ ट्रेन की एक बोगी सोमवार को कर्नाटक-आंध्र प्रदेश सीमा के निकट पटरी से उतर गई। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना कोलार जिले के बंगारापेट के निकट बिसनत्तम में हुई। उन्होंने कहा कि घटना में ट्रेन में सवार कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और ट्रेन सेवा भी प्रभावित नहीं हुई।

यह भी पढ़ें | UP: स्कूल जाते समय चलती ट्रेन के आगे कूदी 11वीं की छात्रा.. चीख सुन लोगों के उड़े होश

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, “आज पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे, ट्रेन नंबर 22625 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस की एक बोगी (पीछे से दूसरी) बिसनत्तम स्टेशन (बंगारापेट से लगभग 20 किमी दूर) पर पटरी से उतर गई। ट्रेन चेन्नई से बेंगलुरु आ रही थी।”

इसमें कहा गया कि बेंगलुरु मंडल के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें | UP: रेलवे अधिकारियों के फुले हाथ-पांव.. बेपटरी हुये मालगाड़ी के 4 पहिये तो मची भगदड़

 










संबंधित समाचार