चलती ट्रेन से तीन डिब्बों सहित उतरा इंजन

डीएन संवाददाता

इरोड जा रही यरकौड़ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे यहां एराक्कोणम में पटरी से उतर गए ।

यरकौड़ एक्सप्रेस ट्रेन
यरकौड़ एक्सप्रेस ट्रेन


चेन्नई: इरोड जा रही यरकौड़ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे यहां एराक्कोणम में पटरी से उतर गए ।

दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने आज बताया कि कल रात की घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। कुछ ट्रेनों का मार्ग तत्काल परिवर्तित कर दिया गया ।

यह भी पढ़ें | चेन्नई से बेंगलुरु आ रही ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के बाद यरकौड़ एक्सप्रेस आज सुबह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी और यह करीब पांच घंटे विलंब से चल रही हैं।

हालांकि, हादसे के कारण चेन्नई जाने वाली करीब 18 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुयी है।

यह भी पढ़ें | फिर हुआ रेल हादसा, महाकौशल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, रेल मंत्री ने खानापूर्ति के नाम पर दिये जांच के आदेश

उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के परिचालन में करीब 30-120 मिनट की देरी हुयी है।

दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पटरी मरम्मत का काम जारी है और आज दोपहर तक यह काम पूरा हो जाने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार