अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी से निपटने के लिए नयी वैश्विक रणनीति बनायेगा ये देश

डीएन ब्यूरो

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुसतोवो पेट्रो ने अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी से निपटने के लिए एक नयी वैश्विक रणनीति बनाने का आह्वान किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुसतोवो पेट्रो
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुसतोवो पेट्रो


बोगोटा: कोलंबिया के राष्ट्रपति गुसतोवो पेट्रो ने अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी से निपटने के लिए एक नयी वैश्विक रणनीति बनाने का आह्वान किया है।

बीबीसी के अनुसार रविवार को अपने उद्धाटन समारोह में बोलते हुए देश के पहले वाम नेता ने मादक पदार्थो पर युद्व को विफल घोषित कर दिया। कोलंबिया में दशकों से चल रहे गृह युद्व में सैंकड़ों हजारों लोग मारे गए जो कि मादक पदार्थो के व्यापार से प्रेरित थे।

यह भी पढ़ें | कोलंबिया भूस्खलन में 273 की मौत

यह भी पढ़ें: कोलंबिया में बड़ा विस्फोट, धामाके में गई 4 की जान

वर्षीय बोगोटा के पूर्व मेयर और पूर्व विद्रोही सेनानी को जून में एक कट्टरपंथी घोषणा पत्र पर चुना गया था जिसमें असमानता से लड़ने और नई तेल परियोजनाओं पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया गया था।

यह भी पढ़ें | International: मातृभूमि की रक्षा के लिए बुलाई गई रक्षा परिषद की बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

यह भी पढ़ें: कोलंबिया के रक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा

 पेट्रो ने मौजूद भीड़ से कहा कि यह एक नए वैश्विक सम्मेलन का समय है। मादक पदार्थो पर युद्ध विफल हो गया है। उन्होंने कहा कि हर साल उत्तरी अमेरिका के 70,000 लोग ओवरडोज से मर जाते है। (वार्ता)










संबंधित समाचार