दिल्ली के मैडम तुसाद में लगेगा सनी लियोनी का मोम का पुतला, 200 बार से ज्यादा मापा शरीर

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का मोम का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद संग्राहलय में लगाया जाएगा। इस पुतले की माप के लिए लंदन से विशेषज्ञों का एक दल मुंबई आया और उन लोगों ने 200 से ज्यादा बार सनी का विशेष नाप और तस्वीरें लीं ताकि उनके पुतले को हू ब हू तैयार किया जा सके।

सनी लियोनी (फाइल फोटो)
सनी लियोनी (फाइल फोटो)


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का मोम का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद संग्राहलय में लगाया जाएगा। इस पुतले की माप के लिए लंदन से विशेषज्ञों का एक दल मुंबई आया और उन लोगों ने 200 से ज्यादा बार सनी का विशेष नाप और तस्वीरें लीं ताकि उनके पुतले को हू ब हू तैयार किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें | Jacqueline Fernandez: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की अदालत से मिली ये बड़ी राहत

मोम का पुतला बनाए जाने को लेकर सनी ने कहा कि मैं अब पुतले के रूप में 'खुद' को देखने के लिए उत्साहित हूं और अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार बेसब्री से करूंगी। 'मेरा पुतला लगाने के लिए मैडम तुसाद की आभारी और रोमांचित हूं। मेरे लिए मेरी मोम की प्रतिमा का होना पूरे तरीके से आह्लादित करने वाला है। मापन के दौरान यह पहला अनुभव रहा जब मैंने इतनी लंबी सिटिंग की। मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिसने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव बनाया।  यह पुतला इस साल के अंत तक इस संग्राहलय में लगाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें | Bollywood: सिंगर के के को याद कर भावुक हुए गुलजार, कही दिल छू लेने वाली बात

बता दें कि इससे पहले इस म्यूजियम में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर आदि सितारों के पुतले लगाए गए हैं।










संबंधित समाचार