Liquor scam case: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की शराब नीति मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की शराब नीति मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

बता दें कि केजरीवाल अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं। ईडी और सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। केजरीवाल को सीबीआई केस में 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी वहीं ईडी केस में उन्हें 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी शराब नीति मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। पूछताज के बाद 26 जून को सीबीआई ने उन्हें जेल से हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें | Covid19: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अब आजमाया ये दांव

गौरतलब है कि केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था और 10 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत मिली। 51 दिन जेल में बिताने के बाद जमानत दी गई। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था। केजरीवाल ने 156 दिन जेल में बिताये।

 

यह भी पढ़ें | Corona Vaccine: केजरीवाल बोले- दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को देंगे वैक्सीन, इनको मिलेगी प्राथमिकता










संबंधित समाचार