Bomb Threat In Delhi: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर को आया मेल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस कमिश्नर की ID पर आया था मेल। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली के स्कूलों को मिली बम की धमकी
दिल्ली के स्कूलों को मिली बम की धमकी


नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर से कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली  है। यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा गया था। इससे पहले बुधवार को दिल्ली एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे प्रशासन और स्कूली बच्चों में दहशत फैल गई थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बुधवार को मिली धमकी के बाद एक बार फिर से कुछ स्कूलों को ऐसी ही धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया। इस मामले में पुलिस ने तत्काल जांच की, और यह मेल भेजने वाले को ट्रेस कर लिया।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में दहशत: स्कूलों के बाद अब 2 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस मुख्यालय को ईमेल भेजने के आरोप में एक किशोर को पकड़ा गया है। आरोप है कि उसने ईमेल भेजकर कहा था कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम लगाया गया है। इसके बाद इलाके में गहन जांच की गई तो पता चला कि ईमेल भेजने वाला नाबालिग है। 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल का इरादा बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और राष्ट्रीय राजधानी में लोक व्यवस्था को बिगाड़ना था। 

यह भी पढ़ें | Bomb Threat: एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस टीम मौके पर










संबंधित समाचार