टोल संग्रह के विरोध को लेकर बोम्मई ने कांग्रेस पर निशाना साधा

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को नए शुरू हुए बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर टोल संग्रह के विरोध को “अनावश्यक राजनीतिकरण” करार देते हुए कहा कि सरकार कानून का पालन कर रही है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई


बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को नए शुरू हुए बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर टोल संग्रह के विरोध को “अनावश्यक राजनीतिकरण” करार देते हुए कहा कि सरकार कानून का पालन कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बोम्मई ने विशेष रूप से विपक्षी कांग्रेस और उसके राज्य अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार पर इस मुद्दे का “राजनीतिकरण” करने के लिए निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “एनएचएआई के आने से पहले हर कोई जानता था कि यह टोल रोड होगा। इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है खासकर कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार द्वारा न कि आम लोगों द्वारा । जिस भाषा का वह इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके आचरण से कन्नड़ लोगों का सम्मान नहीं बढ़ेगा।”

यह भी पढ़ें | बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर बोला हमला, जानिये क्या कहा

यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम कानून के अनुसार चल रहे हैं। हम कानून के खिलाफ कुछ भी नहीं करेंगे। हमने कई जगहों पर वाहनों को सर्विस रोड पर जाने की अनुमति दी है और वहां कोई टोल नहीं है। अनावश्यक रूप से इसका “राजनीतिकरण” किया जा रहा है।”

कांग्रेस सहित कई संगठनों ने पिछले दो दिनों के दौरान टोल संग्रह का विरोध करते हुए रामनगर के पास एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च को 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन किया था।

यह भी पढ़ें | Karnataka Politics: कर्नाटक के 23वें सीएम बने बसवराज बोम्मई, येदियुरप्पा की मौजूदगी में ली शपथ

 










संबंधित समाचार