भारत लाया गया सट्टेबाज संजीव चावला, खुलेंगे मैच फिक्सिंग के कई राज
वर्ष 2000 के चर्चित क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले के एक प्रमुख आरोपी संजीव चावला को गुरुवार को ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार कर भारत लाया गया।
नई दिल्ली: वर्ष 2000 के चर्चित क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले के एक प्रमुख आरोपी संजीव चावला को गुरुवार को ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार कर भारत लाया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वांछित सट्टेबाज संजीव चावला को गिरफ्तार कर ब्रिटेन से सुबह यहां लाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम संजीव चावल को लेकर यहां आई है। चावला पर साल 2000 में एक क्रिकेट मैच फिक्स करने का आरोप है। ब्रिटेन की एक अदालत ने पिछले महीने संजीव चावला की याचिका को खारिच करते हुए प्रत्यपर्ण का आदेश दिया था।
Sanjeev Chawla, who was allegedly involved in a match-fixing racket that was busted by the Delhi Police in the year 2000, has been extradited from London and has been brought to Delhi. pic.twitter.com/oKaxnHafpF
यह भी पढ़ें | Noida Crime: अगवा किशोरी मुक्त कराई गई, आरोपी गिरफ्तार
— ANI (@ANI) February 13, 2020
यह भी पढ़ें: लखनऊ कोर्ट में देसी बम से हमला, कई वकील जख्मी
गौरतलब है कि इस मैच फिक्सिंग में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का नाम भी सामने आया था, जिनकी बाद में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने मार्च 2000 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जब उन्होंने सट्टेबाज संजीव और हैंसी क्रोनिए के बीच बातचीत को इंटरसेप्ट किया था। बातचीत में हैंसी भारत के खिलाफ मैच हारने के बदले एक सौदा कर रहा था। उल्लेखनीय है कि पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम लंदन गई थी। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला