Noida Crime: अगवा किशोरी मुक्त कराई गई, आरोपी गिरफ्तार
शहर की पुलिस एक किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त करा लिया।
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2019/10/25/kidnapped-teenager-freed-accused-arrested/5db2b95196060.jpeg)
नोएडा: शहर की पुलिस एक किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त करा लिया। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि हरौला गांव से एक किशोरी को शुभम नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें: कनाडियन मटर और लतरी दाल के साथ दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा
यह भी पढ़ें |
नॉएडा: 20 पेटी शराब सहित तस्कर पकड़ा गया
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज शुभम को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है।चौहान ने बताया कि किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने किशोरी के साथ बलात्कार करने की बात स्वीकार की है। (वार्ता)