गोरखपुर में बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, यह लगा था आरोप
गोरखपुर पुलिस ने बीमा कंपनी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत एक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: पुलिस ने बीमा कंपनी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत एक शाखा प्रबंधक को 4,49,527 रुपये की धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कंपनी और ग्राहकों के पैसे गबन किए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी विरेन्द्र कुमार मिश्रा को थाना रामगढ़ताल में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
क्या है मामला?
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: 3 साल के मासूम का अपहरण, 5 लाख की फिरौती, ऐसे किया बरामद
18 अक्टूबर, 2024 को कंपनी के एक कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि शाखा प्रबंधक विरेन्द्र कुमार मिश्रा ने धोखाधड़ी और जालसाजी करके कंपनी और ग्राहकों से 4,49,527 रुपये गबन कर लिए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और आरोपी विरेन्द्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कौन है आरोपी ?
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: कोर्ट का बड़ा फैसला, दुष्कर्म दोषियों को सुनाई 20 साल की सजा
आरोपी की पहचान विरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा निवासी मकान नंबर 329ए, पुराना गोरखपुर, थाना गोरखनाथ, जनपद गोरखपुर रूप में हुई है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम सिंह ,उपनिरीक्षक विनीता वर्मा,कांस्टेबल दिनेश यादव प्रयास से सफलता मिली। गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।