ब्रेड निर्माताओं से सिक्के नहीं ले रहे बैंक, सरकार से मदद की गुहार

डीएन संवाददाता

लखनऊ के सहारागंज स्थित रायल कैफे में यूपी ब्रेड निर्माता संघ ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बैंको द्वारा उनके सिक्के जमा न करने से पैदा होने वाली अपनी दिक्कतों के बारे में बताया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान  ब्रेड निर्माता संघ
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्रेड निर्माता संघ


लखनऊ: राजधानी के सहारागंज स्थित रायल कैफे में यूपी ब्रेड निर्माता संघ ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बैंको द्वारा उनके सिक्के जमा न करने से पैदा होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। ब्रेड निर्माता संघ ने बताया कि इस मामले में यदि सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया तो उनका कारोबार खतरे में पड़ जायेगा और ब्रेड निर्माण इकाईयां खत्म हो जायेगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: रोजगार सेवकों ने झाडू लगाकर किया प्रदर्शन

यूपी ब्रेड निर्माता संघ के प्रेसिडेंट भूपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से बाजार में भारी तादाद में सिक्के आ रहें हैं, जिससे बाजार में सिक्कों की काफी अधिकता हो गई है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ में खुला 'स्टेट बैंक ऑफ टमाटर'

उन्होनें बताया की इस कारण 1, 2 और 10, 20 रूपये की कीमत वाली वस्तुओं के निर्माताओं के लिए इससे काफी मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बिक्री का बड़ा हिस्सा सिक्कों के रूप में मिलता है लेकिन बैंके ये सिक्के जमा करने से मना कर देती हैं।

कच्चे माल के भुगतान में आ रही भारी परेशानी

यूपी ब्रेड निर्माता संघ के प्रेसिडेंट भूपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उनकी बिक्री का एक बड़ा हिस्सा सिक्कों के रूप में आता है लेकिन कच्चे माल का भुगतान चेक से करना होता है। बैंकों के सिक्के न लेने के कारण अक्सर खातों मे चेक के भुगतान के लिए पैसे ही नही होते हैं। जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की पार्टी ऑफिस में सपा नेताओं संग बैठक, आज ले सकते हैं कई बड़े निर्णय

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार- 43 बाइकें बरामद

आरबीआई के सामने कर चुके हैं प्रदर्शन

यूपी ब्रेड निर्माता संघ के प्रेसिडेंट भूपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अपनी इस समस्या को लेकर वे लोग कानपुर में आरबीआई के सामने भी अपना विरोध जता चुके हैं। उन्होंने मामले मे केन्द्रीय वित्त मंत्री और यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ से दखल दे कर इस परेशानी को दूर करने की गुहार लगाई।
 










संबंधित समाचार