ब्रिटेन ने महाराजा चार्ल्स तृतीय के नाम से पहला पासपोर्ट जारी किया
ब्रिटेन के शाही इतिहास में 70 साल में पहली बार ब्रिटिश पासपोर्ट ‘‘हिज मैजेस्टी’’ शीर्षक के साथ जारी किया जाएगा और महाराज चार्ल्स तृतीय के नाम से ये पासपोर्ट इसी सप्ताह से जारी किए जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लंदन: ब्रिटेन के शाही इतिहास में 70 साल में पहली बार ब्रिटिश पासपोर्ट ‘‘हिज मैजेस्टी’’ शीर्षक के साथ जारी किया जाएगा और महाराज चार्ल्स तृतीय के नाम से ये पासपोर्ट इसी सप्ताह से जारी किए जाएंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रावरमैन ने पासपोर्ट के नए डिजाइन का अनावरण किया जिसमें पिछले साल सितंबर में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद पासपोर्ट पर ‘‘हर मैजेस्टी’’ की जगह बदलाव किया गया था। प्रथा के अनुसार 74 वर्षीय महाराजा के पास कोई पासपोर्ट नहीं है क्योंकि यह दस्तावेज उनके नाम पर जारी होता है।
यह भी पढ़ें |
Coronation Ceremony: किंग चार्ल्स तृतीय की भव्य ताजपोशी, कैमिला को महारानी का दर्जा, जानिये राज्याभिषेक की ये खास बातें
ब्रावरमैन ने कहा, ‘‘70 साल तक ब्रिटिश पासपोर्ट पर ‘‘हर मैजेस्टी’’ लिखा जाता रहा और हममें से कई लोगों को याद नहीं होगा कि ऐसा कौन सा वक्त था जब उनका नाम नहीं लिखा गया। आज का दिन ब्रिटेन के इतिहास में उल्लेखनीय क्षण है क्योंकि 1952 के बाद से पहली बार ब्रिटिश पासपोर्ट की शुरुआत शीर्ष ‘‘हिज मैजेस्टी’’ से होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय का पासपोर्ट कार्यालय अपने इतिहास में एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। यह अभूतपूर्व सेवा प्रदान करता है और मैं उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और ब्रिटिश जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी टीम के अटूट समर्पण को लेकर बेहद आभारी हूं। इस संबंध में व्यापक सुधार किए गए हैं लेकिन मैं जनता से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं कि वे सही समय पर पासपोर्ट के लिए आवेदन करें।’’
यह भी पढ़ें |
महाराजा चार्ल्स तृतीय के ऐतिहासिक राज्याभिषेक समारोह में जानिये भारत के प्रतिनिधित्व के बारे में
सबसे पहले 1414 में हेनरी पंचम के शासनकाल में ब्रिटिश पासपोर्ट का पता चला और इसे सुरक्षित आचरण के एक दस्तावेज के रूप में जाना जाता था। 1915 में पहली बार तस्वीर और हस्ताक्षर सहित पहला आधुनिक शैली का ब्रिटिश पासपोर्ट जारी किया गया था।
पासपोर्ट में एक विशेष वाटरमार्क तथा सुरक्षा संबंधी अन्य संकेतों की शुरुआत 1972 में की गई। तब से पासपोर्ट के डिजाइन में कई तरह के बदलाव हुए हैं। वर्ष 1988 में पहली बार मैरून रंग का, मशीन से पढ़ने योग्य पासपोर्ट जारी किया गया। वर्ष 2020 में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद पुन: इसमें बदलाव किया गया।