फतेहपुर में पेड़ लगाने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने की भाई की हत्या

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के मालवा थाना क्षेत्र के राक्तपुर गांव में पेड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक की पत्नी और पुत्र न्याय की गुहार लगते हुए
मृतक की पत्नी और पुत्र न्याय की गुहार लगते हुए


फतेहपुर: जिले के राक्तपुर गांव में पेड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। घटना 21 जुलाई 2024 की शाम लगभग 3:30 बजे की है। मृतक चन्द्र प्रकाश के बेटे ने इस घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में छह दिन में पांच चोरियों का रिकॉर्ड, पुलिस एक का भी नहीं कर सकी खुलासा

डायनामाइट संवाददाता के अनुसार मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता चन्द्रप्रकाश और उसकी मां कुसुम कली प्रधान द्वारा दिए गए अमरूद के पेड़ को खेत में लगाने गए थे। खेत पहुंचते ही उसके चाचा कृष्ण पाल और उनके छोटे बेटे विपिन ने पेड़ लगाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया और उसके पिता पर हमला कर दिया। मृतक के बेटे के अनुसार उसके पिता पिछले दो-तीन वर्षों से बीमार चल रहे थे। उसने बताया कि कृष्ण पाल ने उसके पिता का गला दबा दिया और विपिन ने उनके सीने पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Fatehpur news: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

घटना के समय उसकी मां ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक के बेटे ने यह भी बताया कि इस घटना को गांव के कई लोगों ने देखा। इस मामले में पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।










संबंधित समाचार