बीआरएस नेता कविता महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कल दिल्ली में करेंगी ये काम

डीएन ब्यूरो

कविता के कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि 15 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक एक होटल में गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीआरएस नेता के कविता
बीआरएस नेता के कविता


हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता संसद में महिला आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर बुधवार को नयी दिल्ली में राजनीतिक दलों, नागरिक संगठनों एवं अन्य के साथ गोलमेज सम्मेलन करेंगी।

कविता के कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि 15 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक एक होटल में गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन कविता की अध्यक्षता वाला सांस्कृतिक संगठन ‘भारत जागृति’ करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: आबकारी नीति में BRS नेता कविता का ED के सवालों से सामना, पूछताछ पर जानिये ये अपडेट

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने काफी लंबे समय से लंबित महिला आरक्षण विधेयक को संसद के इस बजट सत्र में पारित कराने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल का नेतृत्व किया था।

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया था कि विधेयक के समर्थन में बीआरएस विधान पार्षद (एमएलसी) की भूख हड़ताल दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने उनकी पेशी से ध्यान हटाने की कोशिश है।

कविता दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 11 मार्च को नौ घंटे के लिए ईडी के सामने पेश हुईं।

यह भी पढ़ें | Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग को लेकर बीआरएस नेता बैठी भूख हड़ताल पर

अधिकारियों ने बताया था कि मामले के संबंध में बीआरएस नेता को 16 मार्च को फिर से तलब किया गया है।










संबंधित समाचार