गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में पहुंचे बीएसए और उनकी टीम
सुल्तानपुर में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में अचानक से बीएसए और उनकी टीम पहुंचकर धावा बोला जिससे स्कूल प्रशासकों में हड़कम्प मच गया है।
सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को 20 स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाई की है। उनके दवारा की गई अचानक कार्यवाई से स्कूल प्रशासकों में हड़कम्प मच गया है।बीएसए द्वारा अब तक की गई कार्यवाई में करीब 100 स्कूलों को बंद तो दर्जन भर स्कूलों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है।
जानिये किन स्कूलों के खिलाफ हुई कार्यवाई
यह भी पढ़ें |
रामजीत हत्याकांड: सुलग रहा गांव, पोस्टमार्टम के 12 घंटों के बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार
शुक्रवार को बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह के नेतृत्व में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बन्द कराने में लगी हुई हैं। उड़नदस्ता टीम ने लगभग 20 स्कूलों को बन्द कराया। उड़नदस्ता टीम के निरीक्षण में ब्लाक भदैया में आर.पी.एम. स्कूल कामतागंज, गायत्री शिक्षा संसथान पूरेघाना, ज्ञान स्थली शम्भुगंज, सेन्टमैरी स्कूल शम्भुगंज गैर मान्यता के संचालित मिले जिनके विरुद्ध कार्यवाई की गई। वहीं लम्भुआ ब्लाक के सेन्टजोन्स, डिफेंस ग्लोबल, फोर्ट विलियम, इक्कीस सेंचुरी समेत 8 स्कूल आमान्य रूप से संचालित होते पाये गए। जबकि बाकी 12 स्कूल जो आमान्य थे निरीक्षण में बन्द पाये गए।
आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से अवैध रुप से संचालित इन स्कूलों में अभिभावकों से ड्रेस और किताबों के नाम पर जमकर वसूली की गई है।जबकि इन स्कूलों के प्रबंधकों को कई बार मान्यता करा लेने की नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और स्कूल संचालकों की मनमानी के चलते इन स्कूलों ने मान्यता के मानक पूरे नहीं किये थे।
यह भी पढ़ें |
दरिंदों ने स्कूल जा रही नाबालिग को किडनैप कर किया गैंगरेप
सरकारी स्कूलों में होगा बच्चों का नामांकन: बीएसए
बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि बंद कराये गये स्कूलों के बच्चों को पास के सरकारी स्कूलों में नामांकन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों का सर्वे कराया गया तो पता चला कि जिले में 467 स्कूल बिना मान्यता के संचालित किये जा रहे हैं। इसके लिए उड़नदस्ता टीम तैयार की गई थी। जिसमें समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी और समस्त व्यायाम शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी थी। इनकी रिपोर्ट के बाद अब तक 100 स्कूलों को बंद करवाया गया है जबकि दर्जन भर स्कूलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।