बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते एक संदिग्ध को पकड़ा
जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार रात को पकड़कर पूछताछ के लिये पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जैसलमेर: जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार रात को पकड़कर पूछताछ के लिये पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 173वीं बटालियन ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर शाहगढ़ थाना पुलिस को सौंपा है।
यह भी पढ़ें |
भारत-पाक सीमा पर करोड़ों की हेरोइन के साथ बीएसएफ के हत्थे चढ़े दो तस्कर, जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा, पकड़े गये संदिग्ध ने अपना नाम चंद्रपाल उम्र (45) बताया है और वह उत्तरप्रदेश का निवासी है। उन्होंने कहा, वह जैसलमेर आने को लेकर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहा है।
पुलिस ने कहा, संदिग्ध व्यक्ति भारत-पाकिस्तान सीमा पर किसकी मदद से पहुंचा सहित विभिन्न तरह की पड़ताल कर उसे संयुक्त पूछताछ के लिये संबंधित एजेंसियों को सौंपा जायेगा।
यह भी पढ़ें |
जरूरत पड़ी तो भारत सीमा पार आतंकी नेटवर्क को निशाना बना सकता है: राजनाथ सिंह
उल्लेखनीय है कि सरहदी इलाकों में प्रतिबंधित क्षेत्र में इलाकों में विचरण करना अपराध की श्रेणी में आता है।