Delhi Politics: महिलाओं को खीर नहीं 2500 रुपये, CM रेखा गुप्ता को लेकर ये क्या बोल गईं आतिशी

डीएन ब्यूरो

आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली सीएम पर निशाना साधा है। कहा कि चुनाव से पहले.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

कब आएंगे 2500 रु
कब आएंगे 2500 रु


दिल्ली :  सोमवार को दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र शुरू हो रहा है।डीटीसी पर कैग की रिपोर्ट आज सदन में पेश की जाएगी। वहीं दिल्ली सरकार पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बार फिर निशाना साधा है।

कब आएंगे 2500 रु...

यह भी पढ़ें | दिल्ली की महिलाओं को आई केजरीवाल की याद, 2500 रुपयों पर कह डाली ये बड़ी बात

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने कई वादे किए थे। साथ ही पूछा है कि महिलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे। दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च को 2500 रुपये मिलने थे। लेकिन आज तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने खीर बनाने वाली रेखा गुप्ता पर भी कटाक्ष किया।आतिशी ने कहा, 'दिल्ली की महिलाओं को खीर नहीं, 2500 रुपये चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन पैसे देना तो दूर, इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है।

अध्यक्ष के पास 14 सीएजी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: दिल्ली चुनाव प्रचार में टूट रहीं मर्यादाएं, कौन रच रहा जहरीले पानी से नरंसहार की साजिश?

नेता प्रतिपक्ष होने के नाते हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते रहेंगे। डीटीपी पर सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने पर उन्होंने कहा, वे सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने के लिए अदालत गए। उन्होंने सभी रिपोर्ट क्यों नहीं पेश कीं? अगर अध्यक्ष के पास 14 सीएजी रिपोर्ट हैं, तो उन्हें तुरंत उन सभी को विधानसभा में पेश करना चाहिए।"










संबंधित समाचार