Delhi CM कार्यालय से हटाई गईं अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें, राजनीतिक बवाल शुरू
दिल्ली विधानसभा में सत्र शुरु होते ही डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के बाद राजनीतिक बवाल शुरु हो गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है। 27 साल बाद सदन में बीजेपी सत्ता में है और 10 साल से सत्ता में रही आप विपक्ष में है। सत्र के पहले दिन विधानसभा के नवनिर्वाचित 70 सदस्यों ने शपथ ली और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष का भी चुनाव हुआ। इस बीच विपक्ष की नेता आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने आज देश को अपना दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। सत्ता में आते ही उन्होंने सीएम कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। क्या भाजपा सोचती है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह से महान हैं?"
यह भी पढ़ें |
Delhi Election 2025: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की संशोधित List, देखें किसे कहां से मिला टिकट
दिल्ली के विपक्ष की नेता आतिशी द्वारा सीएम ऑफिस से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के आरोपों पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, "आप दा वालों का एक ही काम है। दिल्ली में विकास नहीं करना। उनके पास 10 साल का समय था। लेकिन उन्होंने दिल्ली में हालात खराब कर दिए।"
उन्होंने कहा, "आज भी उन्होंने सदन की पवित्रता को ठेस पहुंचाई। सदन दिल्ली की जनता के भरोसे पर टिका है। उन्हें बहुत उम्मीदें हैं। मैं आप दा और पूरे विपक्ष से कहना चाहूंगा कि दिल्ली में विकास के लिए काम करें, अगर अच्छे सुझाव होंगे तो हम उसे स्वीकार करेंगे। दिल्ली को 'विकसित दिल्ली' बनाने में हमारी मदद करें।"
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Poll: Kejriwal की लोक लुभावन घोषणा पर देखिये कैसे भिड़े Auto चालक