सुदीक्षा भाटी केस: 10 हजार बाइकों की पड़ताल, बदला गया था बुलेट का हुलिया, दो आरोपी पुलिस के शिकंजे में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने कुछ बड़े खुलासे किये है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

सुदीक्षा भाटी (फाइल फोटो)
सुदीक्षा भाटी (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी के बुलंदशहर में अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने कुछ बड़े खुलासे किये है। पुलिस की मानें की इस केस को सुलझाने के लिये पुलिस ने कई क्षेत्रों में लगभग 10 हजार बाइकों को खंगाला। यह बात भी सामने आयी कि हादसे के बाद आरोपियों ने असली बुलेट का हुलिया बदल दिया था, जिससे केस को सुलझाने में समय लगा।

यह भी पढ़ें.. UP में शर्मनाक हरकत, US में पढ़ रही छात्रा बुलंदशहर में हुई मनचलों की छेड़छाड़ का शिकार, गंवानी पड़ी जान

यूपी पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। इन आरोपियों के नाम दीपक सोलंकी और राजू है। पुलिस इस मामले में अभी और भी खुलासे कर सकती है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: एडिशनल SP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 150 kmph पर चला रहे थे SUV

यह भी पढ़ें..VIDEO बुलंदशहर: वकील धर्मेंद्र चौधरी की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा, दोस्त ने ही रची साजिश, पुलिस को किया गुमराह

पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिये कई सीसीटीवी फुटेज जुटाए। जिससे पुलिस संदिग्धों तक पहुंचने में आखिरकार कामयाब हो सकी और दो आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सका। पुलिस का दावा है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना थी और यह छेड़खानी के कारण मौत जैसा मामला नहीं है।

यह भी पढ़ें.. Sudeeksha Bhati Death Case: सुदीक्षा भाटी के परिवार की आर्थिक मदद करेगी सपा

यह भी पढ़ें | यूपी में सड़क हादसों का सफर जारी, बुलंदशहर में महिला समेत दो लोगों की अकाल मौत, एक घायल

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस को पता चला कि जिस बुलेटे से सुदीक्षा भाटी की बाइक टकरायी थी और उसकी मौत हुई, वह बुलेट दीपक की थी। सीसीटीवी फुटेज में दीपक और राजू उसी बुलेट पर सवार देखे गये। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते है।
 










संबंधित समाचार