UP: वाहन चेकिंग कर रहे सब-इंस्पेक्टर के साथ हादसा, दरोगा की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हादसा हो गया है, इस हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

सब-इंस्पेक्टर संजय यादव की हादसे में मौत
सब-इंस्पेक्टर संजय यादव की हादसे में मौत


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है। बताया जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी वो एक डंपर की चपेट में आ गए। जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। दरोगा के परिवार को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर: दिल्ली जा रही महिला सिपाही हादसे में मौत, पति भी घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुलंदशहर में सब-इंस्पेक्टर के पद पर ड्यूटी कर रहे संजय यादव पहासू के सोमना रोड पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय वहां एक डंपर आया और दरोगा को कुचलते चला गया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोग इंस्पेक्टर को लेकर जल्दी से अस्पताल की ओर रवाना हुए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दरोगा ने दम तोड़ दिया।         

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान

हादसे में जान गंवाने वाले दरोगा संजय यादव आगरा के धौर्रा एत्मादर इलाके के रहने वाले थे। वे साल 2013 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे। दरोगा के मौत की खबर ने उनके पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। वहीं पुलिस विभाग में भी उनकी मौत से शोक का माहौल है।










संबंधित समाचार