लखनऊ: पतंगबाजी को लेकर गांव में चली तीन राउंड गोलियां, ग्रामीणों में दहशत

डीएन ब्यूरो

पतंगबाजी को लेकर एक गांव में गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली चलने के कारण पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल रहा। पढिये, पूरी खबर..



लखनऊ: पतंगबाजी को लेकर पानी गांव में सरेआम गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली चलने की यह घटना रात को हुई, जिससे पूर गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल रहा। बताया जाता है कि यहां तीन राउंड गोलियां चली।

यह मामला इंदिरा नगर थानाक्षेत्र स्थित पानी गांव का हैं, जहां बीती देर रात गोली चली। पुलिस का कहना है की पतंगबाजी के विवाद में दबदबा कायम करने के लिए शेखू सिद्दकी नामक युवक ने की एयरगन से फायरिंग। आरोपी को एयरगन के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें | लखनऊ में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, हमलावरों ने प्रशासनिक अधिकारी को मारी गोली

पुलिस के नुताबिक कंट्रोल रूम को 3 राउंड गोली चलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

 

यह भी पढ़ें | चन्दौली: कई राउंड फायरिंग के बाद हथियार लहराते फरार हुए दबंग, क्षेत्र में भारी दहशत










संबंधित समाचार