ब्रिटेन में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान चली गोलियां, चाल लोग घायल, भारी अफरातफरी और दहशत, जानिये पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में ब्रिटिश पंजाबी समुदाय के कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान कथित तौर पर गोलियां चलने के बाद ‘बड़े स्तर पर अफरातफरी’ मचने के बाद तीन लोग जख्मी हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


 

लंदन: इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में ब्रिटिश पंजाबी समुदाय के कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान कथित तौर पर गोलियां चलने के बाद ‘बड़े स्तर पर अफरातफरी’ मचने के बाद तीन लोग जख्मी हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। इसके बाद पुलिस ने आग्नेयास्त्र रखने और हिंसा के शक में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि डर्बी के अलवास्टन में एल्वास्टन लेन इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसी इलाके में रविवार को संघर्ष हुआ था। रविवार को हुए कबड्डी टूर्नामेंट के फुटेज सोशल मीडिया पर आए हैं जिसमें मैदान में गोलियां चलने के बीच लोग दहशत में यहां-वहां भाग रहे हैं। पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि यह घटना दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह की रंजिश का नतीजा है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 24 से 38 साल के बीच है।

यह भी पढ़ें | चोट के कारण यह तेज गेंदबाज चार दिवसीय टेस्ट से किया गया बाहर

डर्बीशायर पुलिस की मुख्य अधीक्षक एम्मा एल्ड्रेड ने कहा, “ हमें इस बात की जानकारी है कि घटना के वीडियो ऑनलाइन हैं। हम इनके संबंध में जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि इलाके में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो वे पुलिस के साथ साझा करें।

डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि रविवार को अलवास्टन में एल्वास्टन लेन इलाके में दोपहर तीन बजकर 51 मिनट पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की सूचना मिली।

बयान में कहा गया है, “ तीन लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन सभी को अस्पताल ले जाया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और बल कुछ समय तक इलाके में तैनात रह सकता है।”

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड के टेस्ट विकेट कीपर बेन फ़ोक्स कोरोना पॉज़िटिव

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास घटना से संबंधित कोई जानकारी है तो वे उनसे साझा करें।

‘डर्बी वर्ल्ड’ के मुताबिक, इंग्लैंड कबड्डी फेडरेशन के टूर्नामेंट के लिए पूरे ब्रिटेन से विशेषज्ञ खिलाड़ी एक साथ आए थे। स्थानीय डर्बी टीम को ‘गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा कबड्डी क्लब’ के नाम से जाना जाता है और वह 30 साल से ज्यादा वक्त से यह खेल खेलती रही है।

‘गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा कबड्डी क्लब’ के उपाध्यक्ष कुल्ली छोकर ने टूर्नामेंट से पहले स्थानीय मीडिया से कहा, “कबड्डी पारंपरिक रूप से भारतीय खेल है। अब यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय खेल बन गया है।”










संबंधित समाचार