इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे एलेक्स हेल्स

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स आने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ जुडेंगे। वह हाथ में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर थे। अब उनकी चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है। वह टीम में वापसी के लिए तैयार हैं।

एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स


लंदन: इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स आने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ जुडेंगे। वह हाथ में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर थे। अब उनकी चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है। वह टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्स को जनवरी में भारत दौरे पर दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। हाल ही में हुए स्कैन की रिपोर्ट से पता चला है कि अब उनकी चोट पूरी तरह से ठीक है। 

 

यह भी पढ़ें | Cricket: इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

 

इंग्लैंड को तीन मार्च को एंटिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेलना है। हेल्स इससे तीन दिन पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आशावादी हैं मुश्फिकुर

हेल्स ने ट्वीट कर लिखा है, "एंटिगा जा रहा रहूं कल। टीम के साथ फिर से जुड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

यह भी पढ़ें | कौन रचेगा इतिहास न्यूजीलैंड या इंग्लैंड, रविवार को होगा महा मुकाबला

 

 

हेल्स के टीम के साथ जुड़ने की पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी की है। उन्होंने कहा, "हेल्स कल शाम यहां (एंटिगा) पहुंचेंगे। वह हमारी स्वास्थ्य टीम की देखरेख में रहेंगे। स्वास्थ्य टीम को जब लगेगा कि वह मैच खेलने के लिए फिट हैं तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।"  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार