Barabanki Crime: बाराबंकी में दबंगों ने युवकों पर किया जानलेवा हमला, पढ़िये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दबंगों ने दो लड़कों पर जानलेवा हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिटाई से गंभीर घायल युवक
पिटाई से गंभीर घायल युवक


बाराबंकी: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने सचिन यादव और रवि यादव पर आवास विकास कालोनी में जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनो युवक एमबी कॉलेज के पास किसी काम से जा रहे थे तभी घात लगाए बैठे दबंग आदर्श श्रीवास्तव ने युवकों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित युवक के भाई वीरु यादव ने जानकारी देते हुए बताया हमलावरों ने पहले तो उनकी चैन लूट ली और फिर पास में पड़ी बल्ली से सिर पर वार किया और ईंट पत्थर फेंक कर मारने लगे। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें | कन्नौज में पुलिस टीम पर हमला, झाड़ियों में छिपकर बचाई जान, चार सिपाही घायल

पीड़ितों के परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। 










संबंधित समाचार