Bureaucracy: दिव्या मित्तल ने देवरिया के नए DM के रूप में संभाला कार्यभार, जानिए उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में रविवार को नए डीएम की तैनाती हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम दिव्या मित्तल ने संभाला कार्यभार
डीएम दिव्या मित्तल ने संभाला कार्यभार


देवरिया: दिव्या मित्तल ने रविवार देर सांय को देवरिया के 68 वें डीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में देर सायं पदभार ग्रहण करने का बाद डीएम ने कहा कि जनहित में शासन की मंशानुरूप कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ सीधा संवाद कायम कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | देवरिया: डीएम ने भोजपुरी में पाती लिख की मतदान की अपील

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिव्या मित्तल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात थी। उन्होंने मिर्जापुर एवं संत कबीर नगर में जिलाधिकारी के तौर पर भी कार्य  किया हैं। इसके अतिरिक्त बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और  मेरठ में ज्वांइट मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: STF ने देवरिया में इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज

दिव्या मित्तल डीएम का पदभार ग्रहण करती हुई

इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीआरओ जेआर चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।










संबंधित समाचार