UP Police: देवरिया में लापता किशोरी को ढूंढने के लिए पुलिस ने परिजनों की 'काटी जेब'
यूपी के देवरिया में शुक्रवार को पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद की देवरिया पुलिस का शुक्रवार को एक अनूठा मामला सामने आया है। पुलिस की करतूत ने खाकी को एक बार फिर शर्मसार किया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र की पुलिस ने लापता हुई किशोरी को बरामद करने के लिए किशोरी के पीड़ित परिजनों से मुंबई जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक करवाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में यूपी एसटीएफ का बड़ी एक्शन, फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, जानिये कैसे पाई थी सरकारी नौकरी
जानकारी के अनुसार बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी घर से गायब हो गई। किशोरी के परिजनों ने पिड़िता की गुमशुदा की रिपोर्ट थाने में लिखवाई। गायब किशोरी की लोकेशन मुंबई में मिली। उसको मुंबई से वापस लाने गई पुलिस की तीन सदस्य टीम ने पीड़ित परिवार से आने-जाने का किराया और खर्च के भी पैसे लिए।
हैरानी की बात है कि 3 पुलिसकर्मी किशोरी को बरामद करने के लिए फ्लाइट से मुंबई गए और फिर वापसी के लिए पुलिस ने फिर से किशोरी के परिजनों से ट्रेन का टिकट बुक करवाया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: देवरिया में पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को दबोचा
जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने किशोरी की मां से करीब 22,200 रुपये का लखनऊ से फ्लाइट के टिकट बुक कराए। इसके बाद वापसी के लिए करीब सात हजार रुपये के ट्रेन के टिकट भी मां से बनवाए।
यही नहीं वहां आने-जाने में होने वाले खर्च के लिए भी पीड़िता की मां से करीब छह हजार रुपये की नगदी भी ली। इसके बाद युवती को बरामद कर मां को सौंप दिया, लेकिन युवती फिर से गायब हो गई। इसके बाद से मां अपनी बेटी की बरामदगी के लिए अब फिर पुलिस से गुहार लगा रही है।