Bus Accident in UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गड्ढे में पलटी 60 यात्रियों से भरी स्लीपर बस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के इटावा में 60 यात्रियों से भरी एक स्लीपर बस रविवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गड्ढे में पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एक्सप्रेस-वे पर गड्ढे में पलटी स्लीपर बस
एक्सप्रेस-वे पर गड्ढे में पलटी स्लीपर बस


इटावा: नोएडा से औरैया के बिधूना जा रही एक स्लीपर बस रविवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। यह बस एक्सप्रेस वे पर बने सर्विस रोड पर अनियंत्रित होकर गड्डे में पलटी गई। बस में सवार 60 यात्री सवार थे। बस पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक और स्टाफ के फरार होने की खबर है।  

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक स्लीपर बस इटावा में गांव बनी हरदू के पास सर्विस रोड से गुजर रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के वक्त मौके के पास के कुछ किसान खेतों में रोपाई का काम कर रहे थे। किसानों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और आसपास के लोगों को हादसे की सूचना दी। 

सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सरसई नावर अस्पताल में भर्ती कराया। चौबिया थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि स्लीपर बस में करीबन 60 सवारियां थीं। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने निकाली सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा, लोगों को दिए सामाजिक सन्देश

हादसे में शामिल घायलों में आलोक, सतीश, सौनाक्षी, शिल्पा, गुड्डी, रामदेवी, सर्वेश कुमार, अमन समेत अन्य शामिल है। घटना में किसी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। वही स्लीपर बस के चालक और परिचालक फरार हो गए। बस नंबर के अनुसार बस के मालिक की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार