यूपी से राजस्थान जा रही बस पलटकर हुई हादसे का शिकार, दो लोगों की मौत, छह घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को एक बस के सड़क पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिवाइडर से टकराकर पलटी बस (फाइल)
डिवाइडर से टकराकर पलटी बस (फाइल)


जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को एक बस के सड़क पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा राजमार्ग संख्या 21 पर स्थित भुसावर थाना क्षेत्र के खेड़ली मोड़ के पास हुआ। बस आगरा से जयपुर जा रही थी।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभव और गौतम के रूप में हुई है।

वहीं, पुलिस ने कहा कि शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है और परिवार को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, आगरा में नौ लोगों की मौत, तीन घायल










संबंधित समाचार