Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 10 घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां एक पीकअप के पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल बताये जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत


झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। मंगलवार को झुंझुनूं जिले के गुढ़ागाौड़जी थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे नंबर 37 पर लीलों की ढाणी के पास लोगों से एक पिकअप पलट गई। जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 10 गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे में मरने वाले लोगों में एक महिला, पांच पुरुष और दो बच्चे शामिल है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्ति किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जान गवांने वाले सभी लोग खेतड़ी के बड़ाऊ क्षेत्र के हीरो की ढाणी के रहने वाले थे, और एक ही परिवार के थे। कुछ दिनों पहले ही घर के बुजुर्ग की मौत के बाद लोहार्गल में पूजा करके पूरा परिवार पिकअप में सावर होकर घर वापस लौट रहा था। उसी समय हाइवे पर पिकअप पलट गई। जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हे गया है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident: ट्रक और पिकअप की भीषण भिड़ंत, तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, 19 घायल

इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत झुंझुनूं BDK अस्पताल भेजा। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्ति किया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'झुंझुनू के गुढा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।'

यह भी पढ़ें | Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप पलटने से दो युवकों की मौत, एक घायल










संबंधित समाचार