UP Assembly Bypolls: यूपी उपचुनाव पर डाइनामाइट न्यूज़ की LIVE रिपोर्ट, जानिये क्या चल रहा है देवरिया में
देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है, इस दौरान मतदान केंद्र में लोगों का आना शुरू हो गया है। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता राहुल पांडेय की खास ग्राउंड रिपोर्टिंग
देवरिया: सदर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को शुरू हो गया है, आज मंगलवार को 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3,36,565 मतदाता करेंगे। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता राहुल पांडेय की ग्राउंड रिपोर्टिंग।
कोविड नियमों का पालन
मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा, मतदान सेंटर पर लोगों का आना शुरू हो चुका है। इस दौरान मतदान सेंटर पर कोविड नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है, इस दौरान सभी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और सैनिटाइजर दिया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को मास्क भी बांटा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: यूपी उपचुनाव के रंग डाइनामाइट न्यूज़ के संग, सुनिये क्या है वोटर के मन की बात
उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव
बता दें की आज उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव हो रहे हैं। इस उपचुनाव में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्मीदवार मैदान में है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है।
184 मतदान केंद्र और 487 बूथ बनाए गए
विधानसभा क्षेत्र में 184 मतदान केंद्र और 487 बूथ बनाए गए हैं। यहां 1,82,251 पुरुष और 1,54,302 महिला और 12 अन्य मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदेय स्थलों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर उपलब्ध रहेगा। देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान की 49 बूथों पर वेब कास्टिंग होगी। मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम शहर के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में जमा करेंगी। ईवीएम को कॉलेज परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में एसपी ने किये एक दर्जन थानेदारों के तबादले