केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को किया क्वारंटाइन, कुछ और नेता भी हो सकते हैं आइसोलेट
केंद्रीय संचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। कई और नेता भी खुद को आइसोलेट कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर..
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के अगले दिन केंद्रीय संचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज खुद को क्वारनटीन कर लिया है। माना जा रहा है कि देश कुछ और केंद्रीय नेता खुद को आइसोलेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
रविशंकर प्रसाद: मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, फिर भी सरकार उन्हें पूरा सम्मान देती है
जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने शनिवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अमित शाह ने कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद हाल में उनसे मिलने वाले नेताओं से क्वारांन्टाइन होने की अपील की थी। इसी क्रम में रविशंकर प्रसाद ने आज खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है।
यह भी पढ़ें... यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजीटिव पाये गये, हुए होम क्वारांटीन
यह भी पढ़ें |
Special Trains in Lockdown: आज अलग-अलग राज्यों से मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाएगी ये स्पेशल ट्रेनें..
हालांकि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले रविशंकर प्रसाद ने अपनी तरफ से ऐसी कोई सूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है ऐहतियात के तौर पर उन्होंने ये निर्णय लिया क्योंकि उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की थी। अमित शाह को कल कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमित शाह ने खुद ट्विटर पर अपने बारे में यह जानकारी साझा की थी।
माना जा रहा है कि अमित शाह से हाल के दिनों में मुलाकात करने वाले कुछ और नेता खुद ही आइसोलेट हो सकते है या फिर कोरोना की जांच कराने के बाद डॉक्टरों की सलाह को फॉलो कर सकते हैं।