कैबिनेट सचिव पीके सिन्‍हा को फिर मिला एक्‍सटेंशन, सभी कयासों पर मोदी ने लगाया विराम

डीएन ब्यूरो

कैबिनेट सचिव पीके सिन्‍हा को एक बार फिर पीएम मोदी ने सेवा विस्तार दे दिया है। इस आदेश के साथ ही शीर्ष नौकरशाही में हलचल तेज हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

कैबिनेट सचिव पीके सिन्‍हा (फाइल फोटो)
कैबिनेट सचिव पीके सिन्‍हा (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: कैबिनेट सचिव पीके सिन्‍हा को एक बार फिर पीएम मोदी ने सेवा विस्तार दे दिया है। इस आदेश के साथ ही शीर्ष नौकरशाही में हलचल तेज हो गयी है।

इससे पहले काफी तेजी से चर्चा थी कि गृह सचिव के पद पर तैनात राजीव गाबा को कैबिनेट सचिव बनाया जा सकता है लेकिन सरकार के आज के फैसले से सभी अटकलों पर विराम लग गया है। अब यह साफ हो गया है कि राजीव गाबा का मामला अब ठंडे बस्ते में चला गया है।

आधिकारिक आदेश

गाबा दो साल का कार्य़काल पूरा करने के बाद इसी साल 31 अगस्त को रिटायर हो जायेंगे। पीके सिन्हा यूपी कैडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर हैं और देश के ऊर्जा सचिव भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें | एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने लिए ये बड़े निर्णय










संबंधित समाचार