कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को फिर मिला एक्सटेंशन, सभी कयासों पर मोदी ने लगाया विराम
कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को एक बार फिर पीएम मोदी ने सेवा विस्तार दे दिया है। इस आदेश के साथ ही शीर्ष नौकरशाही में हलचल तेज हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को एक बार फिर पीएम मोदी ने सेवा विस्तार दे दिया है। इस आदेश के साथ ही शीर्ष नौकरशाही में हलचल तेज हो गयी है।
Breaking: ACC approves extension in service to PK Sinha as Cabinet Secretary for three months. @DynamiteNews_
यह भी पढ़ें | कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को मिला एक साल का सेवा विस्तार
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) June 7, 2019
इससे पहले काफी तेजी से चर्चा थी कि गृह सचिव के पद पर तैनात राजीव गाबा को कैबिनेट सचिव बनाया जा सकता है लेकिन सरकार के आज के फैसले से सभी अटकलों पर विराम लग गया है। अब यह साफ हो गया है कि राजीव गाबा का मामला अब ठंडे बस्ते में चला गया है।
गाबा दो साल का कार्य़काल पूरा करने के बाद इसी साल 31 अगस्त को रिटायर हो जायेंगे। पीके सिन्हा यूपी कैडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर हैं और देश के ऊर्जा सचिव भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने लिए ये बड़े निर्णय