बड़ी खबर: सीनियर ब्यूरोक्रेट पीके सिन्हा ने दिया पीएमओ से इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

यूपी कैडर के 1977 बैच के रिटायर्ड आईएएस और भारत के पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से इस्तीफा दे दिया है। वे सितंबर 2019 में पीएमओ में प्रिंसिपल एडवाइजर के रुप में नियुक्त हुए थे। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पीके सिन्हा सितंबर 2019 में गये थे पीएमओ (फाइल फोटो)
पीके सिन्हा सितंबर 2019 में गये थे पीएमओ (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: यूपी कैडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर (रिटायर्ड) पीके सिन्हा ने पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से इस्तीफा दे दिया है। सिन्हा को सितंबर 2019 में पीएमओ में प्रमुख सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें | कैबिनेट सचिव पीके सिन्‍हा को फिर मिला एक्‍सटेंशन, सभी कयासों पर मोदी ने लगाया विराम

पीके सिन्हा ने कैबिनेट सचिव के पद से रिटायर होने के बाद पीएमओ में प्रमुख सलाहकार की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन अब उन्होंने यहां से भी इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।










संबंधित समाचार