ममता बनर्जी के स्कूल बंद करने के आदेश को नहीं मिली हाईकोर्ट की मंजूरी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरएसएस से संबंधित विद्या भारती के स्कूल को बंद करने का आदेश दिया था। इस आदेश के लिए हाईकोर्ट ने मंजूरी नहीं दी।
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्या भारती के स्कूल को बंद करने के लिए कहा था लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट ने जुलाई के अंत तक सरकारी आदेश पर रोक लगा दी है। आरएसएस से संबंधित विद्या भारती की तरफ से करनदीघी इलाके में प्राथमिक विद्यालय चल रहा है। इसे जिला शिक्षा निरीक्षक ने 10 अप्रैल को बंद करने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी के करीबी अधिकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी से हटाई रोक
इसके खिलाफ विद्या भारती के शारदा सेवा ट्रस्ट ने अदालत में याचिका दायर की। हाईकोर्ट की पीठ ने स्कूल बंद करने के आदेश को नामंजूर किया है। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और दार्शनिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 2005 से यह स्कूल चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
ममता बनर्जी: नोटबंदी के बाद सरकार की दूसरी ऐतिहासिक गलती होगी जीएसटी