केजरीवाल की गिरफ्तारी सही या गलत, क्या मिलेगी जमानत? दिल्ली हाईकोर्ट का आज आएगा फैसला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर दिल्ली हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट का आज आएगा फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट का आज आएगा फैसला


नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर दिल्ली हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा। केजरीवाल ने 23 मार्च को गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका लगाई थी। इस पर 3 अप्रैल को सुनवाई हुई। तब कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट 1 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका खारिज कर चुकी है और उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शराब नीति केस में दिल्ली सीएम को 21 मार्च को ईडी ने अरेस्ट किया था। वह पिछले 9 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें | संजय सिंह के बाद क्या केजरीवाल भी आएंगे जेल से बाहर? आज आ सकता है फैसला

23 मार्च: गिरफ्तारी-रिमांड के खिलाफ दिल्ली HC में याचिका

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ 23 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने 27 मार्च को ED को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा। इस पर फिर 3 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की गई।

यह भी पढ़ें | Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, क्या CM को मिलेगी राहत

3 अप्रैल: हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत में 3 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई। दिल्ली सीएम की ओर से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और एडवोकेट विक्रम चौधरी ने अपनी दलील रखी। ED की तरफ से ASG एसवी राजू ने पैरवी की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।










संबंधित समाचार