Raebareily: बेकाबू कार ने ASP की एस्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, चालक घायल

डीएन संवाददाता

रायबरेली में एक तेज रफ्तार कार ने अपर पुलिस अधीक्षक की स्कोर्ट में लगी बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाड़ी  के पास खड़े एएसपी  संजीव कुमार सिन्हा
गाड़ी के पास खड़े एएसपी संजीव कुमार सिन्हा


रायबरेली: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक तेज रफ्तार कार ने अपर पुलिस अधीक्षक की स्कोर्ट में लगी बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। कार चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन चौराहे का है।

यह भी पढ़ें | Raebareli: शराब व्यवसायी से लूट के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र त्रिवेदी पुत्र शिव स्वरूप त्रिवेदी निवासी दोस्तपुर जनपद उन्नाव अपनी स्विफ्ट कार से सलोन जा रहे थे। तभी सिविल लाइन ओवर ब्रिज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा की एस्कॉर्ट में लगी बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। 

दोनों वाहनों के टक्कर से कार चालक धर्मेंद्र त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस हादसे में कोई पुलिस कर्मी चोटिल नही हुआ।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: तम्बाकू निषेध कानून के तहत 143 लोगों पर हुआ एक्शन

जिला अस्पताल रायबरेली के ईएमओ डॉ रोशन पटेल ने बताया कि धर्मेंद्र त्रिवेदी नाम का 35 साल का एक व्यक्ति एंबुलेंस के माध्यम से यहां लाया गया। बताया जा रहा है कि उसे सड़क दुर्घटना में चोट आई है। युवक के नाक पर चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार करके भर्ती कर लिया गया है।










संबंधित समाचार