रायबरेली: आधा दर्जन हमलावरों पर लूट और अपहरण का केस दर्ज, जानिये ये खौफनाक मामला
रायबरेली पुलिस ने शनिवार रात को आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
रायबरेली: कार सवार बदमाशों द्वारा एक सफाई कर्मचारी का अपहरण करके उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार रात को 6 हमलावरों के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के भावपुर गांव का है। थाना क्षेत्र नसीराबाद के गांव थोरी निवासी सफाई कर्मी जय करण ड्यूटी करके वापस लौट रहा था। तभी दबंगों ने घटना को अंजाम दिया। दबंग की पिटाई से सफाई कर्मी का पैर व हाथ फैक्चर हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Murder in Raebareli: रायबरेली में किसान की हत्या से सनसनी, लाठी-डंडे लेकर जानिये क्यों सड़कों पर उतरे लोग
जानकारी मिली है कि जमीनी विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। घायल सफाई कर्मी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घायल जयकरण की पत्नी निर्मला देवी ने पुलिस में तहरीर दी की दो जनवरी को करीब 5:00 बजे उनके पति जयकरन ड्यूटी से वापस घर आ रहे थे। गांव के पास प्राइमरी विद्यालय से 100 मीटर पहले उनके खेत के पास एक कार खड़ी थी ।जिसमें वरुण पुत्र हीरालाल निवासी थोरी थाना नसीराबाद व उसके साथ पांच अज्ञात साथी बैठे हुए थे। जिन्होंने उसके पति को रोका और कहा कि कुछ बात करनी है। इनसे उनका जमीनी विवाद भी चल रहा था। जमीन के कब्जे को लेकर वरुण पुत्र हीरालाल, ससावती पुत्री बद्री, विशाल व वरुण की मां आदि लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फतेहपुर में हड़कंप
घटना के दिन उसके पति को अपरिचित लड़के गाड़ी में जबरदस्ती बिठा ले गए और मारते पीटते रहीमगंज चौराहे से होकर नसीराबाद परैया के आगे एक सुनसान जगह पर ले गए जहां पर उन्होंने हाथ पैर तोड़ दिए और 15 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन भी लूट लिया। पीड़ित की पत्नी ने विपक्षीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।