Encounter in UP: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को लगी गोली, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद में महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर जिले में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर: महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर जिले में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान औंग थाना क्षेत्र में एक अंतरजनपदीय बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से तमंचा, कारतूस, नकदी और चोरी की बाइक बरामद की गई है।  

बाइक सवार बदमाश ने की फायरिंग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना करचरपुर से मिताई खेड़ा पुरवा मार्ग पर गुरूवार सुबह हुई, जहां पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। भागते समय उसकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।  

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फतेहपुर में हड़कंप

पहचान और आपराधिक इतिहास
घायल बदमाश की पहचान अमित उर्फ टेनी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि अमित पर पहले से ही नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।  

बरामदगी और इलाज  
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, नकदी और चोरी की बाइक बरामद की। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। 15 चेक पोस्टों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुई ये घिनौनी घटना

उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।










संबंधित समाचार