केंद्रीय मंत्री की बेटी ने भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानिए पूरा मामला
जिला पुलिस ने पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वी.के. सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गाजियाबाद: जिला पुलिस ने पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वी.के. सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह मामला अजय राजपूत द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने के बाद दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मृणालिनी सिंह ने आगामी निगम चुनाव में वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों को भाजपा का टिकट देने के लिए पैसे लिए थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सावधान! मानकों पर खरा नहीं उतरा इस कंपनी का कफ सिरप, मालिक फरार, तीन गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
विजयनगर थाने में मंगलवार को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में मृणालिनी सिंह ने आरोप लगाया है कि इस संदेश से समाज में उनकी छवि खराब हुई है।
अपर पुलिस आयुक्त सुजीत राय ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रेम प्रसंग को लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस में जमकर मारपीट, युवती समेत दो के बीच चले लात-घूसे, जानिये पूरा मामला
पुलिस के अनुसार राजपूत ने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में कहा कि किसी ने उनके फोन का गलत इस्तेमाल किया और शरारतपूर्ण ढंग से मृणालिनी सिंह के खिलाफ आरोप लगाते हुए व्हाट्सऐप स्टेटस पोस्ट किया।