Uttar Pradesh: धर्म परिवर्तन के आरोप में ईसाई जोड़ा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कनवनी गांव के दो स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एक ईसाई जोड़े को उनके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कनवनी गांव के दो स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एक ईसाई जोड़े को उनके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र सिंह ने कहा कि दोनों समाज के वंचित लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लुभा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: गाजियाबाद में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्रधानाचार्य गिरफ्तार, जानिये सरकारी स्कूल का ये पूरा मामला
शिकायतकर्ताओं प्रवीण नागर और शिव कुमार ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि ये दोनों पिछले ढाई दशक से यहां रह रहे हैं और धर्म परिवर्तन के लिये गरीबों को प्रलोभन दे रहे थे।
सिंह ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार जोड़े की पहचान संतोष जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी के रूप में हुई है ।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: गाजियाबाद एसटीएफ की गिरफ्त में शातिर ,फर्जी प्रोफाइल फंडिंग से लगा दिया बैंकों को करोड़ों का चूना