बाड़मेर में दलित युवक की हत्या का मामला, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, मुआवजे के मांग
राजस्थान के बाड़मेर में दलित युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है, पुलिस के अनुसार परिजन मुआवजे तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में दलित युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है, पुलिस के अनुसार परिजन मुआवजे तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
थानाधिकारी निंब सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि असाडी गांव निवासी कोजाराम मेघवाल (40) को कुछ लोगों ने बुधवार को पुरानी रंजिश को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला था।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: तेंदुए के हमले में बुजुर्ग की मौत, परिजनों का मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
सिंह ने बताया कि उसके परिजनों ने शव को अभी नहीं लिया है। युवक का शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिये रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर परिजन और रिश्तेदार मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर शव लेने से मना कर दिया और वहां पर धरना दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: करौली में जिंदा जलाकर मारे गये पुजारी का दाह संस्कार करने से इंकार, परिजनों ने की ये मांग
उन्होंने बताया कि इस संबंध में 16 नामजद लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सिंह ने बताया कि नामजद तीन आरोपियों नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह और रायपाल सिंह को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।