Rajasthan: तेंदुए के हमले में बुजुर्ग की मौत, परिजनों का मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
राजस्थान के उदयपुर जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में बीती रात एक खेत में रखवाली करने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने रविवार को मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में बीती रात एक खेत में रखवाली करने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने रविवार को मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
पुलिस ने बताया कि घटना पालडी गांव में शनिवार को घटित हुई जहां फतेह सिंह (70) अपने घर के पीछे खेत की रखवाली कर रहा था और तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
बाड़मेर में दलित युवक की हत्या का मामला, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, मुआवजे के मांग
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग का क्षत विक्षत शव खेत से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला ।
थानाधिकारी जीवतराम ने बताया कि परिजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम के लिये राजी हो गये और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Farmers Demonstration: किसानों ने किया प्रदर्शन, बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।