CAA Protest: हिंसा करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन, संगीन धाराओं में केस दर्ज

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी हिंसा देखने को मिली थी। जिसके बाद अब प्रदर्शन में शामिल छात्रों के खिलाफ कदम उठाया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

अलीगढ़  मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी


अलीगढ़ः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा देखने को मिली थी। जिसके बाद हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अलीगढ़ में भी कई छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः नागरिकता कानून- लखनऊ समेत यूपी के 15 जिलों में इंटरनेट बंद, लोगों से की गई शांति की अपील

यह भी पढ़ें | AMU में शाकाहारी छात्रों के सामने परोसे गये चिकन मोमोज, मचा बवाल

बता दें कि AMU के 10 हजार अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था।  नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ यूपी पुलिस कार्रवाई कर रही है।


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले 20 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए उपद्रव और सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई मुस्लिम संगठन ने कर दी है। शहर के ऊपरकोट इलाके में दपद्रव के दौरान कोतवाली की एक जीप और मोटरसायकिल में दंगाईयों ने आग लगा दी थी। जिला प्रशासन ने इसके लिए 6 लाख 27 हजार 505 रूपये के नुकसान का आकलन किया था।










संबंधित समाचार