सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के थानेदार और दो सिपाहियों को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के थानेदार और दो सिपाहियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानिये, क्या है पूरी मामला..
नई दिल्ली: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ और दो कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कर्मी भूमि विवाद से जुड़े एक मामले में रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत की रकम पहले पांच लाख रूपये तय की गयी थी लेकिन बाद में तोलमोल के बाद पुलिल कर्मी दो लाख रूपये में मान गये।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की रिश्वतखोरी से जुड़ा यह मामला रोहिणी के विजय विहार पुलिस थाने का है। इस मामले में थाने में तैनात एसएचओ एसएस चहल के साथ ही दो कांस्टेबलों बदरी और जितेंद्र को रिश्वत लेते हुए बुधवार रात को सीबीआई टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
सीबीआई ने रिश्वतखोर अफसर को किया गिरफ्तार, जूनियर को दिया था ये मिठा प्रलोभन
#Big_News CBI has arrested a SHO, posted at Police Station, Vijay Vihar, Rohini, New Delhi and two constables in a bribery case. @DynamiteNews_
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) June 18, 2020
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता चाहरदीवारी का निर्माण कर रहा था। जब कुछ लोगों ने प्लॉट पर अपना मालिकाना हक जताया तो इसके बाद इस मामले में विवाद हो गया और पीसीआर को बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब मामला पुलिस थाने पहुंचा तो एसएचओ ने कथित तौर पर पांच लाख रुपये की घूस मांगी और बाद में बातचीत कर दो लाख रुपये देने की बात तय हुई।
यह भी पढ़ें |
Officer Arrests by CBI: सीबीआई ने IRPS अधिकारी को 50 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलने पर सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।